लंदन। ब्रिटेन के शीर्ष ग्रामर स्कूल में पिछले साल भारतीय मूल की एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच में यह बात सामने आई है कि सहपाठियों द्वारा वाट्सएप ग्रुप में शामिल नहीं किए जाने से आहत होकर उसने जान दे दी थी। पिछले साल उत्तरी लंदन के हेनरीटा बार्नेट स्कूल परिसर में 14 साल की एलिना मंडल का शव एक पेड़ से लटका मिला था।
सन अखबार के अनुसार, इस हफ्ते मनोचिकित्सक एमिली हॉलगर्टन ने अदालत को बताया कि ऐसा लगता है सहपाठियों द्वारा वाट्सएप ग्रुप में शामिल नहीं किए जाने से वह खुद को अलग-थलग महसूस कर रही थी। जांच रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि एलिना के पिता श्यामल और मां मौसमी मंडल को आशंका थी कि स्कूल में उनकी बेटी को परेशान किया जा रहा था। इस स्कूल को ब्रिटेन में साल 2016 और 2017 में शीर्ष रैंक मिली थी। स्कूल अधिकारियों ने जांच में बताया कि डॉक्टर बनने की चाहत रखने वाली एलिना एक बार रोते हुए क्लास से बाहर चली गई थी। इस दौरान वह गलियारे में गिर पड़ी थी और उसने टॉयलेट में अपनी कलाई काट ली थी। लंच नहीं करने और डिप्रेशन की शिकायत पर एलिना को स्कूल काउंसलर के पास भी भेजा गया था।