लखनऊ/गोंडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के काफिले की कार से हुई दुर्घटना में पांच वर्षीय मासूम की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने डीजीपी से इस पूरी घटना की रिपोर्ट तलब करते हुए दोषियों के खिलाफ तत्काल सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
गोंडा के जिलाधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मंत्री के काफिले में शामिल सभी वाहनों को फिजिकली टेस्ट के लिए बुलाया गया है। जांच के बाद दोषी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि शनिवार को मंत्री के काफिले में शामिल वाहन की चपेट में आकर 5 साल के बालक की मौत हो गई थी। इसके बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम हटवाया और यातायात बहाल करवाया।
मृतक के पिता का आरोप है कि मंत्री के साथ चल रहे वाहन से दुर्घटना हुई है। दरअसल, शनिवार को इस क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का कार्यक्रम था। जब वह यहां के कर्नलगंज क्षेत्र से गुजर रहे थे तब उनके एक वाहन की चपेट में आने से 5 साल के मासूम की मौत हो गई।
गोंडा में आयोजित एक कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अगले माह तक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जूता मोजा व स्वेटर मिल जाएगा। अब यदि किसी ने अपने बच्चे को पढ़ने के लिए नही भेजा तो उसे जेल भेजा जाएगा। मंत्री कर्नलगंज क्षेत्र के गौरा सिंहपुर में पार्टी द्वारा आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।