नयी दिल्ली। महात्मा गांधी की हत्या में आरएसएस की कथित ‘संलिप्तता’ के आरोप से जुड़े अदालती मामले में आज राहुल गांधी भिवंडी की अदालत में पेश हुए। जहां पर उनके खिलाफ आरोप तय हो गए है। बता दें कि सुनवाई के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद को निर्दोष बताया। साथ ही कहा कि मैं इस केस का सामना करूंगा। इस दौरान उनके साथ अशोक गहलोत और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण मौजूद रहे।
संघ पर विवादित बयान को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत कोर्ट ने राहुल पर आरोप तय किए। कोर्ट ने कहा कि राहुल के बयान से आरएसएस की साथ पर असर पड़ा है। गौरतलब है कि 7 जुलाई 2014 को भिवंडी की एक रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि आरएसएस के लोगों ने ही महात्मा गांधी की हत्या की थी।