RSS और बीजेपी नहीं चाहते कि इस देश का युवा सपना देखे: राहुल गांधी

asiakhabar.com | May 17, 2018 | 4:59 pm IST
View Details

रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे की शुरूआत आज रायपुर से हुई। यहां पर उन्होंने जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा कि उन्हें डराया और धमकाया जा रहा है।

राहुल ने कहा कि मेरे ऊपर सबसे बड़ा हमला तब हुआ जब मैं भट्टा परसौल गया, उस दिन से मेरे उपर हमले शुरू हुए। हमने भूमि अधिग्रहण बिल दिया, अगर गांव की जमीन ली जाएगी तो पंचायत की अनुमति के बगैर नहीं ली जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि किसान सरकार से कर्ज माफी की मांग करता है और जेटली जी कहते हैं किसान का कर्ज माफ करना उनकी पॉलिसी में नहीं है।कांग्रेस अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के जजों का मीडिया के सामने आने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आम तौर से जनता न्याय के लिये सुप्रीम कोर्ट जाती है, 70 साल में पहली बार आपने देखा होगा कि सुप्रीम कोर्ट के जज जनता के पास आकर कह रहे हैं कि हमें दबाया जा रहा है, हम अपना काम नहीं कर पा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *