नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी नीरव मोदी की 21 संपत्तियां जब्त कर ली हैं। इन संपत्तियों की कीमत 523 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून के तहत की है।
जो संपत्तियां जब्त की गईं है उनमें अलीबाग का एक फॉर्म हाउस, अहमदनगर में 135 एकड़ जमीन, सोलर पावर प्लांट, और मुबंई तथा पुणे स्थिति रिहायशी और व्यवसायिक संपत्तियां शामिल है। जब्त की गई इन संपत्तियों की कीमत 523 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
इससे पहले शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी की 44 करोड़ रुपये के बैंक जमा और शेयरों को जब्त कर लिया है। इसके अलावा शुक्रवार की छापे में ईडी को नीरव मोदी के ठिकाने से बड़ी संख्या में आयातित घडि़यां भी मिली है। इन घडि़यों को 176 स्टील आलमीरा, 158 गत्ते के कार्टून और 60 दूसरे बक्सों में रखे हुए थे। ईडी इतनी बड़ी संख्या में आयातित घड़ी रखने के राज का पता लगाने में जुटा है।
इसके साथ ही इन घडि़यों की कीमत का आंकलन भी कराया भी जा रहा है, ताकि उन्हें जब्त किया जा सके। इसके पहले गुरूवार को ईडी ने नीरव मोदी के सात करोड़ 80 लाख रुपये और मेहुल चौकसी के 86 करोड़ 72 लाख रुपये के शेयर और म्युचुअल फंड में निवेश को फ्रीज किया गया था। साथ ही नीरव मोदी की सात लक्जरी कारों को भी जब्त कर लिया गया था।
नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से घोटाले की रकम उगाहने में ईडी की तत्परता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 10 दिनों में वह 192 ठिकानों पर छापा मार चुकी है। इन छापों में अभी तक 5870 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।