नई दिल्ली। पीएनबी घोटाले की रकम बढ़ती जा रही है। अब यह घोटाला कुल 12700 करोड़ रुपए का हो गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक मेहुल चौकसी की कंपनी गीतांजली ज्वेलर्स ने पीएनबी से 1300 करोड़ रुपए का और लेटर आफ अंडरस्टैंडिंग (एलओयू) लिया था।
सीबीआई और ईडी ने अपनी जांच में इस रकम को शामिल कर लिया है। वहीं सीबीआई पीएनबी के पूर्व व मौजूदा अधिकारियों से पूछताछ करती रही। बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक उषा अनंतसुब्रह्मणयन से भी पूछताछ की गई। उषा अनंतसुब्रह्मणयन फिलहाल इलाहाबाद बैंक की प्रबंध निदेशक हैं।
सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीएनबी ने गीतांजली ज्वेलर्स को 1300 करोड़ रुपए के अन्य एलओए की जानकारी दी है। यह एलओए पीएनबी की ओर से मेहुल चौकसी की गीतांजली ज्वेलर्स को जारी किया गया था। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नए एलओए को पुराने केस की ही जांच में शामिल कर लिया गया है। इस बारे में ईडी को भी जानकारी दे दी गई है।
सीबीआई घोटाले की आपराधिक साजिश की जांच कर रही है। वहीं घोटाले में हुई मनी लांड्रिंग की जांच ईडी कर रही है। पहले इस घोटाले की रकम 11,400 करोड़ रुपए के करीब बताई जा रही थी। इस तरह से अब इस घोटाले की रकम बढ़कर 12,700 करोड़ रुपए हो गई है। इस तरह मेहुल चौकसी और नीरव मोदी (क्रमशः मामा-भांजे) की जोड़ी ने पीएनबी घोटाले की रकम को 2 अरब डॉलर तक पहुंचा दिया है।
ऊषा और कानन से पूछताछ –
घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने उषा सुब्रह्मणयन के साथ-साथ आईसीआईसीआई के एनएस कानन से भी पूछताछ की। एनएस कानन मेहुल चौकसी की कंपनियों को फाइनेंस करने वाले बैंकों के कंसोर्टियम के प्रमुख थे। इसके साथ ही सीबीआई ने पीएनबी के दो मौजूदा प्रबंध निदेशकों नेहाल अहद और विमलेश कुमार के साथ-साथ दो आडिटरों से भी पूछताछ की।
इसके पहले सोमवार को भी सीबीआई ने दो प्रबंध निदेशकों के साथ तीन ऑडिटरों से पूछताछ की। फिलहाल सीबीआई पूछताछ के बारे में कुछ भी बताने से बच रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है और जल्द ही घोटाले से जुड़े सभी आरोपियों पर शिकंजा कसा जाएगा।
पीएनबी में नियुक्त ग्रुप चीफ रिस्क अफसर –
पंजाब नेशनल बैंक ने घर लुट जाने के बाद चौकीदार बैठाने का काम भी कर दिया है। पीएनबी ने हजारों करोड़ के घोटाले के बाद एके प्रधान को ग्रुप चीफ रिस्क अफसर नियुक्त किया है। मंगलवार को बैंक ने रेगुलेट्री फाइलिंग के दौरान यह जानकारी दी है।