LoC पर पाक को जवाब देने की कमांडरों को पूरी छूट, अब तक मारे 20 पाक सैनिक

asiakhabar.com | February 16, 2018 | 5:02 pm IST
View Details

नई दिल्ली। लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान की तरफ से जारी घुसपैठ और फायरिंग को लेकर सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। एलओसी पर पाक सेना की हिंसक कार्रवाई का जवाब देने के लिए भारतीय सेना के कमांडर्स को अब खुली छूट दे दी गई है। इस बीच खबर आई है कि इस साल भारतीय सेना ने अब तक 20 पाक सैनिक मार गिराए हैं।

सैन्य सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलाबारी का जवाब देते समय भारतीय सेना ने पाकिस्तानी जवानों को गंभीर क्षति पहुंचाई है।

सूत्रों ने दावा किया कि इस साल अब तक 20 पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को ढेर किया जा चुका है, जबकि 2017 में पूरे साल में 138 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए थे। पाकिस्तानी हरकतों का भारत की ओर से दिए जा रहे आक्रामक जवाब की वजह से पिछले कुछ हफ्तों में पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ कमांडरों के उनकी अग्रिम चौकियों पर दौरे भी बढ़ गए हैं। यही नहीं, भारतीय कार्रवाइयों की वजह से पाकिस्तान ने अपनी सभी चौकियों पर सतर्कता का स्तर भी बढ़ा दिया है।

मालूम हो कि सुंजवां आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि उसे इस दुस्साहस की कीमत चुकानी पड़ेगी। इस बीच, नेपाल की तीन दिवसीय यात्रा से लौटने पर गुरुवार को जनरल विपिन रावत को जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात से अवगत कराया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *