राजौरी। लगातार संघर्ष विराम करने के बाद सीमा पर कुछ घंटों के लिए हुई खामोशी के पीछे पाकिस्तानी सेना द्वारा बड़ी साजिश की तैयारी की जा रही है। पाकिस्तानी सेना सीमा पर शांति कायम करने के बाद क्षतिग्रस्त हुए अपने बंकरों को ठीक करने के कार्य में जुटी हुई है और इसके साथ अतिरिक्त संख्या में जवानों को सीमा पर तैनात किया जा रहा है।
पाकिस्तानी सेना ने अपना तोपखाना भी सीमा पर तैनात कर दिया है। पाकिस्तानी सेना सीमा पर युद्ध जैसी तैयारियों में जुटी हुई है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना अपनी सुरक्षा के प्रबंध पुख्ता करने के तुंरत बाद फिर से गोलाबारी शुरू कर देगी, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। पहले भी 15 अगस्त हो या 26 जनवरी, पाकिस्तानी सेना जमकर भारतीय क्षेत्र में गोलाबारी करती रही है।
अपनी सुरक्षा पुख्ता करने में जुटी पाकिस्तानी सेना
भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना का आइबी के साथ एलओसी पर भी काफी नुकसान हुआ है। पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों के साथ-साथ उसके कई बंकर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। अब पाकिस्तानी सेना गोलाबारी बंद करके इन बंकरों व चौकियों को फिर से तैयार कर रही है, ताकि फिर से इन चौकियों व बंकरों से भारतीय सैन्य चौकियों के साथ साथ रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाया जा सके।
सीमा के करीब पहले से ही पाकिस्तानी सेना ने अपनी तोपों को तैनात कर रखा है, लेकिन अब इनको और आगे किया जा रहा है। गोलाबारी के दौरान इन तोपों को एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाने में पाकिस्तानी सेना का नुकसान हो रहा था और भारतीय सेना द्वारा दागे जा रहे गोले सीधे पाकिस्तानी सेना के जवानों के ऊपर गिर रहे थे।