J&K में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर 5 शिक्षकों का रोका गया वेतन

asiakhabar.com | May 12, 2018 | 4:28 pm IST
View Details

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में अपने ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के लिए पांच सरकारी शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया और इस संबंध में अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि चार शिक्षक राहुल परिहार, ज्योति भल्ला, मशकूर अहमद और अख्तर सरकारी मध्य विद्यालय कियार-दछन के हैं और एक शिक्षक सज्जाद हुसैन तपाल सरकारी उच्च विद्यालय चंगेर-मारवाह के हैं।

उन्होंने बताया कि शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए किश्तवाड़ के जिला विकास आयुक्त (डीडीसी) अंग्रेज सिंह राणा ने ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के लिए सभी पांच शिक्षकों का वेतन जांच होने तक रोक दिया। अंग्रेज ने किश्तवाड़ मुख्य शिक्षा अधिकारी को इस मामले में गहन जांच करने का निर्देश दिया है और दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने का सुझाव दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *