बेंगलुरु। कुछ समय से आईपीएस अधिकारी डी रूपा का नाम काफी सुर्खियों में रहा। बेंगलुरु में डीआईजी (जेल) रहते हुए रूपा ने शशिकला को मिल रहे वीआईपी ट्रीटमेंट की पोल खोली थी। उन्होंने अपने बॉस डीजीपी के सत्यनारायण राव पर काम में बाधा डालने का भी आरोप भी लगाया था। इसके बाद उनका तबादला कर दिया गया और अब उन्हें ट्रैफिक विभाग में भेज दिया गया है। अब रोड सेफ्टी और टैफिक में अपनी सेवाएं रही।
अब हाल ही में रूपा ने लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें बताया गया है कि पार्किंग के समय भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।
रूपा ने ट्वीट कर कहा, ‘अपने वाहनों को सुरक्षित जगह पर पार्क करें।’
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाइक सवार शख्स एक शॉप के सामने अपनी बुलेट पार्क कने की कोशिश में गिर जाता है। वह एक स्कूटी के बगल में अपनी बाइक खड़ी करने की कोशिश करता है, लेकिन वहां जगह कम थी जिसके कारण गाड़ी स्टैंड लगाते समय अचानक से फुटपाथ से गिर पड़ा। उसके गिरते ही उसे बचाने के लिए दुकानदार व अन्य राहगीर उसे बचाने की कोशिश करने लगे। यह पूरा वाकया दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
आईपीएस रूपा ने इस वीडियो के जरिए बताने की कोशिश की है कि लोग खुद अपनी आदतों की वजह से हादसों के शिकार हो जाते हैं जैसा कि इस बाइक सवार शख्स के साथ हुआ। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए लोगों से अपने वाहन सही जगह पार्क करने की अपील की है