IPS डी रूपा ने पोस्ट किया बुलेट का ये वीडियो, इंटरनेट पर हो गया वायरल

asiakhabar.com | October 28, 2017 | 4:41 pm IST
View Details

बेंगलुरु। कुछ समय से आईपीएस अधिकारी डी रूपा का नाम काफी सुर्खियों में रहा। बेंगलुरु में डीआईजी (जेल) रहते हुए रूपा ने शशिकला को मिल रहे वीआईपी ट्रीटमेंट की पोल खोली थी। उन्होंने अपने बॉस डीजीपी के सत्यनारायण राव पर काम में बाधा डालने का भी आरोप भी लगाया था। इसके बाद उनका तबादला कर दिया गया और अब उन्‍हें ट्रैफिक विभाग में भेज दिया गया है। अब रोड सेफ्टी और टैफिक में अपनी सेवाएं रही।roopa bike 28 10 2017

अब हाल ही में रूपा ने लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें बताया गया है कि पार्किंग के समय भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।

रूपा ने ट्वीट कर कहा, ‘अपने वाहनों को सुरक्षित जगह पर पार्क करें।’

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाइक सवार शख्स एक शॉप के सामने अपनी बुलेट पार्क कने की कोशिश में गिर जाता है। वह एक स्कूटी के बगल में अपनी बाइक खड़ी करने की कोशिश करता है, लेकिन वहां जगह कम थी जिसके कारण गाड़ी स्टैंड लगाते समय अचानक से फुटपाथ से गिर पड़ा। उसके गिरते ही उसे बचाने के लिए दुकानदार व अन्य राहगीर उसे बचाने की कोशिश करने लगे। यह पूरा वाकया दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

आईपीएस रूपा ने इस वीडियो के जरिए बताने की कोशिश की है कि लोग खुद अपनी आदतों की वजह से हादसों के शिकार हो जाते हैं जैसा कि इस बाइक सवार शख्स के साथ हुआ। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए लोगों से अपने वाहन सही जगह पार्क करने की अपील की है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *