INX मीडिया केस: कार्ति चिदंबरम को SC का झटका, ED के सामने होना होगा पेश

asiakhabar.com | February 23, 2018 | 3:42 pm IST
View Details

नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरमन के बेटे कार्ति को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। अब उन्हें एक मार्च को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना होगा।

दरअसल, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को ईडी से संपर्क साधने के निर्देश दिए हैं। ईडी द्वारा जारी समन को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘ईडी के सामने उपस्थित होने के लिए अधिक समय की मांग को लेकर आपको संबंधित एजेंसी से संपर्क साधना चाहिए। जिसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई का वक्त 6 मार्च तय किया।’

बता दें कि कार्ति चिदंबरम ने INX media मामले में ईडी की तरफ से जारी समन को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की। ईडी ने इस मामले में समन जारी कर कार्ति को 1 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। कार्ति की दलील है कि सीबीआई ने इस मामले में पहले एफआईआर की थी। इसे निरस्त करने की अर्जी कोर्ट में लंबित है। अब ED ने उन्हें पूछताछ के लिए बुला लिया है।

कार्ति ने याचिका में ये कहा-

कार्ति चिदंबरम ने अपनी याचिका में कहा कि हाईकोर्ट की इजाजत के बाद वे विदेश यात्रा पर गए हैं और वहां से 28 फरवरी को चेन्नई वापस लौंटेंगे। ऐसे में ईडी ने उन्हें वक्त नहीं दिया है और एक मार्च का समन जारी करते हुए पेश होने को कहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी ईडी ने 15-15 घंटे तक उनसे पूछताछ की है और इस दौरान उन्हें खाने-पीने की इजाजत नहीं दी है।

गौरतलब है कि मद्रास हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को व्यावसायिक दौरे पर यूरोप जाने की इजाजत दी थी और उन्हें 28 फरवरी तक वापस भारत लौटने के लिए कहा था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *