चेन्नई। आईएनएक्स मीडिया केस में बुधवार को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए कार्ति चिदबंरम को सीबीआई ने गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। कार्ति की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कार्ति की 14 दिन की रिमांड मांगी है वहीं कार्ति के सीए की जमानत का भी विरोध किया। इसके बाद कोर्ट ने कार्ति के सीए की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया वहीं कार्ति को लेकर सुनवाई जारी है।
सीबीआई ने कोर्ट में तर्क दिया कि उसे पूछताछ के लिए एक ही दिन मिला जिसमें ज्यादा कुछ नहीं हो पाया। रिमांड में की जाने वाली पूछताछ पूरी तरह से अलग होती है। फिलहाल इसे लेकर बहस जारी है।
कोर्ट में सीबीआई की तरफ से अतिरिक्त सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता जिरह करेंगे। वहीं कार्ति की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी पक्ष रखेंगे।
इस बीच बेटे की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद पिता पी. चिदंबरम अपना विदेश दौरा बीच में छोड़ भारत लौट रहे हैं। कार्ति को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इससे पहले सीबीआई ने उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश करते हुए 15 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने गुरुवा दोपहर तक की ही रिमांड दी। इस दौरान कोर्ट में कार्ति की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी और सीबीआई के बीच जोरदार बहस हुई। कार्ति की ओर से एक याचिका दाखिल की गई कि सीबीआई की रिमांड पर लेने की अर्जी खारिज की जाए. सीबीआई की विशेष अदालत के जज सुमित आनंद कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआइ ने उन्हें 15 दिन की कस्टडी में लेने की मांग की है।
कार्ति गिरफ्तार, मुश्किल में चिदंबरम
आईएनएक्स मीडिया कंपनी को कानूनी सीमा से अधिक विदेशी निवेश की अनुमति दिलाने के मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के इर्द-गिर्द शिकंजा कसना शुरू हो गया है। इस मामले में सीबीआई ने उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को बुधवार को विदेश से लौटते हुए चेन्नई हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। अगली फ्लाइट से उनको दिल्ली लाया गया। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सुमित आनंद की अदालत ने उन्हें एक दिन की हिरासत में सीबीआइ को सौंप दिया। वैसे जानकारों की मानें तो कार्ति की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में पी. चिदंबरम से पूछताछ होना भी निश्चित हो गया है।
305 करोड़ रुपये से अधिक का विदेशी निवेश
सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि न्यूज चैनल खोलने के लिए आईएनएक्स को 2007 में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआइपीबी) ने मात्र 4.62 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश लाने की अनुमति दी थी। लेकिन, कंपनी पिछले दरवाजे से 305 करोड़ रुपये से अधिक का विदेशी निवेश ले लाई। इस मामले में फरवरी 2008 में ही कंपनी के खिलाफ आयकर विभाग और एफआईपीबी में शिकायत मिल गई थी और उसे नोटिस भी जारी कर दिया गया था। लेकिन, नोटिस का जवाब देने के बजाय पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी ने कार्ति चिदंबरम से संपर्क किया। पी. चिदंबरम उस समय केंद्र सरकार में वित्त मंत्री थे।
कार्ति ने पीटर और इंद्राणी को कार्रवाई से बचने के लिए अपनी कंपनी चेस मैनेजमेंट सर्विसेज को सलाहकार रखने को कहा। इस तरह चेस मैनेजमेंट सर्विसेज की सलाह पर 305 करोड़ से अधिक के विदेशी निवेश को सही ठहरा दिया गया। कार्ति की कंपनी की सलाह को मानते हुए एफआइपीबी और आयकर विभाग ने आइएनएक्स की दलीलों को स्वीकार कर लिया और जांच बंद कर दी। एफआईपीबी और आयकर विभाग दोनों वित्त मंत्रालय के अधीन हैं।
ऐसे चला घालमेल का खेल
सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एफआईपीबी और आयकर विभाग की जांच से बचने की ‘सलाह’ के एवज में कार्ति ने आईएनएक्स मीडिया से 3.5 करोड़ रुपये की मोटी फीस वसूल की थी। लेकिन जांच एजेंसियों की निगाह से बचने के लिए एक तीसरी कंपनी को बीच में लाया गया। आइएनएक्स मीडिया ने एफआईपीबी की जांच से बचने के लिए चेस मैनेजमेंट सर्विसेज को सलाहकार बनाया। लेकिन, ‘सलाह’ की सेवा के लिए बिल एडवांटेज स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग की ओर से जारी किया गया। एडवांटेज स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग परोक्ष रूप से कार्ति की ही कंपनी बताई जाती है। इस गलती से खुल गई पोल वहीं, एडवांटेज स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग ने भी आइएनएक्स को बिल मीडिया कंटेंट और मार्केट रिसर्च जैसी सेवाओं के लिए बनाकर जारी कर दिया। लेकिन, आइएनएक्स की एक गलती ने इसकी पोल खोल दी।
आइएनएक्स के रिकॉर्ड में 10 लाख रुपये के एक बिल का उल्लेख है। इसमें कहा गया है कि यह पैसा एडवांटेज स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग को एफआईपीबी को ‘मैनेज’ करने की कंसल्टेंसी के रूप में दिया गया है। जबकि इसके लिए कंसल्टेंसी चेस मैनेजमेंट सर्विसेज ने दी थी।
चिदंबरम से मिले थे पीटर और इंद्राणी
आईएनएक्स कंपनी के मालिकों पीटर और इंद्राणी मुखर्जी ने मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज बयान में कार्ति को रिश्वत देने की बात स्वीकार कर ली है। दोनों ने यह भी कहा कि इसके लिए वे तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से भी मिले थे। चिदंबरम ने उन्हें बेटे की कंपनी की मदद करने को कहा था। पीटर और इंद्राणी इस समय बेटी की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं।
स्वामी बोले-अब चिदंबरम की बारी दूसरी ओर
भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पी. चिदंबरम की भी गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि इस मामले में वह भी दोषी हैं और एक महीने में उनकी गिरफ्तारी होगी।
सच साबित हुआ अंदेशा
उल्लेखनीय है कि कार्ति चिदंबरम की ओर से पिछले सप्ताह ही सुप्रीम कोर्ट में यह आशंका जताई गई थी कि उन्हें लंदन से लौटते ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनकी यह आशंका सच साबित हुई है। पी. चिदंबरम ने भी पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर कहा था कि ‘अवैध जांच’ के सिलसिले में एजेंसियों को उन्हें तथा उनके परिवार को परेशान करने से रोका जाए।
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि कानून अपना काम कर रहा है। कानून को अपना काम करना चाहिए। सीबीआइ सारी चीजें स्पष्ट करेगी। हम हस्तक्षेप नहीं करना चाहते। सरकार की ओर से कोई हस्तक्षेप नहीं है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पी. चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ की गई बदले की कार्रवाई से कांग्रेस पार्टी को रोका नहीं जा सकता है। हम सच बोलना जारी रखेंगे।