धनबाद। सीबीएसई का नया फैसला फेल होने वाले हजारों छात्रों को राहत देनेवाला है। सीबीएसई के हालिया निर्देश के अनुसार यदि कोई छात्र 10वीं और 12वीं में फेल हो गया है तो वह दोबारा एक रेगुलर छात्र के तौर पर परीक्षा दे सकता है।
विद्यार्थी चाहे तो अपने ही स्कूल में या बोर्ड से मान्यता प्राप्त किसी अन्य स्कूल में दाखिला ले सकता है। इस संबंध में सीबीएसई ने अपने से संबद्ध स्कूलों को सर्कुलर जारी किया है।
इसमें कहा गया है कि ऐसे छात्र जो 2017 में 10वीं और 12वीं में फेल हो गए थे, वे इस वर्ष रेगुलर अभ्यर्थी के रूप में बोर्ड से मान्यता प्राप्त किसी भी स्कूल में नया एडमिशन ले सकते हैं।
हालांकि स्कूलों में ऐसे छात्रों का प्रवेश सीट की उपलब्धता पर निर्भर करेगा और स्कूल इस पर अंतिम फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होंगे। अभी तक फेल छात्र सिर्फ प्राइवेट छात्र के तौर पर ही बोर्ड परीक्षा देते आए हैं।