नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकडरी एजुकेशन ने 10वीं का गणित और 12वीं का अर्थशास्त्र का पेपर पिर से करवाने का फैसला किया है। बोर्ड ने इसे लेकर आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। हालांकि, अभी बोर्ड ने यह नहीं बताया है कि यह परीक्षा कब होगी। सीबीएसई ने यह फैसला पेपर लीक की सूचनाओं के बाद लिया है।
बुधवार को एक बयान जारी करते हुए सीबीएसई ने कहा कि बोर्ड ने कुछ परीक्षाओं में हुई घटनाओं का संज्ञान लिया है। बोर्ड की सुचिता और छात्रों के बीच पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बोर्ड ने 10वीं के गणित और 12वीं के इकोनॉमिक्स की परीक्षा फिर से आयोजित करने का फैसला किया है। परीक्षा की नई तारीख और समय बोर्ड द्वारा एक हफ्ते में जारी कर दिए जाएंगे।
बता दें कि 12वीं इकनॉमिक्स की परीक्षा 27 मार्च और 10वीं गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी।