CBSE पेपर लीक के खिलाफ दिल्ली में जारी छात्रों का प्रदर्शन

asiakhabar.com | March 31, 2018 | 4:16 pm IST
View Details

नई दिल्ली। सीबीएसई 10वीं गणित और 12वीं अर्थशास्त्र का पेपर रद्द होने के बाद 12वीं के पेपर की फिर से परीक्षा तारीख आ गई है। इस बीच पेपल लीक से नाराज छात्र सड़कों पर उतर आए हैं। दिल्ली में बड़ी संख्या में छात्र पेपर रद्द होने के बाद से ही प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को भी यह छात्र सीबीएसई दफ्तर के बाहर विरोध करते नजर आए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार 25-30 छात्रों का समूह सड़क जाम करने की कोशिश कर रहा था लेकिन उन्हें वहां से हटा दिया गया है। छात्र लगातार कह रहे हैं कि सीबीएसई के गलती की सजा उन्हें क्यों दी जा रही है। हालांकि, सीबीएसई ने 12वीं अर्थशास्त्र के पेपर 25 अप्रैल को फिर से आयोजित करने की तारीख दी है। हालांकि, 10वीं गणित के पर्चे को लेकर सरकार और सीबीएसई ने साफ किया है कि देशभर के छात्रों को इसकी परीक्षा फिर से देने की जरूरत नहीं होगी, जांच में अगर बड़ा लीक पाया गया तो सिर्फ दिल्ली और हरियाणा के छात्रों को ही फिर से 10वीं के गणित पर्चे की परीक्षा देनी होगी।

इससे पहले छात्रों ने शुक्रवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के घर के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी की थी। इसके बाद दिल्ली में प्रकाश जावड़ेकर के घर के पास धारा 144 लागू कर दी गई है। शुक्रवार को सुबह कांग्रेस पार्टी का स्टूडेंट्स विंग एनएसयूआइ भी छात्रों के साथ मार्च में शामिल हुआ। कांग्रेस पार्टी सरकार पर और ज्यादा हमलावर हो गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *