CBSE ने निकाला पेपर लीक का हल, आनन-फानन में लागू की यह व्यवस्था

asiakhabar.com | April 3, 2018 | 5:01 pm IST
View Details

नई दिल्ली। पेपर लीक को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इससे निपटने का नया तरीका निकाला है। आनन-फानन में एनक्रिप्टेड पेपर को स्कूलों को भेजा गया, जहां इनका प्रिंट आउट निकाला गया। प्रायोगिक तौर पर लागू की गई इस योजना को अमल में लाने में कई तरह की परेशानियों का सामना स्कूलों को करना पड़ा।

सीबीएसई ने शनिवार को दिल्ली के हर परीक्षा केंद्र को कुछ गोपनीय दिशा-निर्देश भेजे थे। इन 10 निर्देशों में नई व्यवस्था को लागू करने के बारे में जानकारी दी गई थी। इसमें कहा गया था कि हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए सीबीएसई ने परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले सभी परीक्षा केंद्रों को एनक्रिप्टेड (कूट भाषा) में प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था विकसित की है।

इन प्रश्नपत्रों को प्रिंट करने के लिए सेंटर में कंप्यूटरों और प्रिंटरों को लगाने के लिए सुरक्षित कमरे की पहचान करने को भी कहा गया है। साथ ही हाई स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को भी कहा गया है। सभी कंप्यूटर शिक्षकों और स्टाफ के सदस्यों को परीक्षा के दिन सुबह साढ़े सात बजे तक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने को कहा गया है, ताकि वे प्रश्नपत्रों को डाउनलोड कर उन्हें प्रिंट कर सकें।स्कूलों से कहा गया था कि वे हर उम्मीदवार के लिए ए4 आकार के कम से कम दस पृष्ठों की व्यवस्था करके रखें। नोट में कहा गया है कि परीक्षा के दिन प्रश्नपत्र को सीबीएसई वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसे डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन के समय इस्तेमाल में लाए गए आईडी और पासवर्ड का ही इस्तेमाल किया जाएगा।

प्रश्नपत्रों की जिप फाइल को डाउनलोड करने के बाद उन्हें खोलने के लिए परीक्षा केंद्रों को क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से कुछ मिनट पहले या उसी समय पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद वे उस फाइल को एक्स्ट्रैक्ट कर पाएंगे। स्कूलों को शाम चार बजे तक प्रिंटरों, कंप्यूटरों की संख्या, कंप्यूटर स्टाफ या प्रभारी शिक्षक की संख्या संबंधी विवरण भेजने को कहा गया था।

पेपर के पहले रखें इन बातों का ध्यान

सीबीएसई एक्सपर्ट योगेंद्र दुबे के मुताबिक, परीक्षा से पहले बच्चों को तनाव पालने के बजाए अपनी प्लानिंग इस तरह करना चाहिए कि पढ़ाई भी हो जाए और दिमाग पर ज्यादा दबाव भी न पड़े।

इसके लिए परीक्षा से पहले अपनी तैयारी पूरी कर खुद की परीक्षा लें, यानी खुद के लिए टेस्ट पेपर सेट करें और उन्हें हल करें। इससे परीक्षा के दौरान का तनाव झेलने में मदद मिलेगी। खासतौर पर निश्चित समय-सीमा में पर्चा हल करने की अच्छी प्रैक्टिस होगी।

परीक्षा से पहली वाली रात भरपूर नींद लें। एक्सपर्ट्स परीक्षा से पहले रातभर जागकर पढ़ने के सख्त खिलाफ हैं। इससे यह आशंका भी रहती है कि बच्चा याद किया हुआ भी भूल जाए। अच्छी नींद लेंगे तो दिमाग तरोताजा रहेगा और सबकुछ याद रहेगा।

हमेशा पॉजिटिव रहें। घबराने के बजाए खुद पर विश्वास रखें और खुद से कहें कि हां, मैं यह काम कर सकता हूं। सोशल मीडिया से दूर रहें। कई बार वायरल हो रहे मैसेज ध्यान भटकाने का काम करते हैं।

परीक्षा के लिए रवाना होने से पहले नाश्ता जरूर करें। खाली पेट परीक्षा देने जाएंगे तो कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं, जैसे एसिडिटी, सिरदर्द।

परीक्षा हॉल में समय पर पहुंचें। हो सके तो कुछ मिनट पहले अपनी सीट पर बैठकर रिलेक्स हो लें। घबराहट होने लगे तो गहरी-गहरी सांसें लें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *