नई दिल्ली। सीबीएसई ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का परिणाम जारी कर दिया है। सीबीएसई पिछले कुछ वर्षों से यूजीसी नेट की परीक्षा करा रहा है। इस बार सीबीएसई ने 5 नवंबर को परीक्षा आयोजित कराई थी। अभ्यर्थी सीबीएसई नेट की वेबसाइट में अपना आवेदन नंबर, रोल नंबर व जन्म तिथि डालकर परिणाम देख सकते हैं।
बता दें कि नेट की परीक्षा पिछले साल 5 नवंबर को आयोजित की गई थी जो कुल 84 विषयों में आयोजित कराई गई थी। कुल 1700 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में लगभग 9 लाख प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
ऐसे देंखे परिणाम –
नतीजे देखने के लिए प्रतिभागी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर www.cbsenet.nic.in रिजल्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अपना रोल नंबर डालकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।