जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा में हुए एक हत्याकांड में पुलिस ने चौंकाने वाला
खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक ने खुद को मारने की सुपारी अपराधियों को दी थी। मृतक
ने परिवार को बीमा का 50 लाख रुपये दिलाने के लिए खुद की हत्या करवाई। दरअसल, भीलवाड़ा के
मंगरोप में 7 दिन पहले बलबीर नाम के व्यक्ति का शव मिला था। उसके हाथ-पैर बिजली के तारों से
बंधे हुए थे और उसका गला घोंटकर मारा गया था।
पुलिस के अनुसार, मृतक ने ही इस पूरे हत्याकांड की साजिश रची। बलवीर ने 50 लाख रुपये का बीमा
क्लेम करने के लिए खुद को मरवाने की साजिश रची। इसके लिए उसने दो लोगों को 80 हजार में
सुपारी दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हत्या के लिए
बलवीर ने सुनील यादव नाम के व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से बुलाया। सुनील यादव ने राजवीर के साथ
मिलकर बलवीर की हत्या की। राजवीर पहले भी मृतक बलवीर के साथ काम कर चुका है।
इन दोनों ने मिलकर बलवीर का गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि मृतक बलवीर ने कई
लोगों से 20 लाख रुपये का कर्ज लिया था। इन पैसों को उसने ब्याज पर लोगों को दे दिया था। इसके
बाद उसे इससे मूलधन तो मिल रहा था, लेकिन ब्याज नहीं मिल रहा था, जिसके कारण पिछले 6 महीने
से वह परेशान था। परेशान होकर उसने एक बीमा कंपनी से खुद का 50 लाख रुपये का एक्सीडेंटल बीमा
करवाया। इसके एवज में उसने 8 लाख 43 हजार 2 सौ रुपये का प्रीमियम भी जमा करा दिया।
इसके बाद उसने बीमा क्लेम उठाने के इरादे से खुद की हत्या की साजिश रची। घटना से 2 दिन पहले
यानी 2 सितंबर को दिन में बलवीर ने सुनील यादव को अपने साथ बाइक पर ले जाकर खुद घटनास्थल
भी दिखाया था। बलवीर चाहता था कि उसके मरने के बाद यह पैसा उसके घरवालों को मिल जाए ताकि
कर्जदार तंग न करें और बाकी के पैसे से परिजन आराम से अपनी जिंदगी गुजार सकें। हालांकि बलवीर
के घरवाले कह रहे हैं उन लोगों को इस बीमा करवाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।