नई दिल्ली। 26/11 को मुंबई पर हुआ आतंकी हमला आज भी सबके जहन में ताजा है। इस हमले में 166 लोगों ने अपनी जान गंवाई।
इस हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा था और भारतीय वायुसेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में चल रहे आतंक के अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी तैयारी कर ली थी, मगर तत्कालीन यूपीए सरकार ने इसकी मंजूरी नहीं दी।
एक अंग्रेजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में रिटायर्ड एयर चीफ मार्शल फाली होमी मेजर ने ये बड़ा खुलासा किया है। पूर्व वायु सेना अध्यक्ष मेजर की मानें तो 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए एयरफोर्स ने सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी कर ली थी। मगर मौजूदा यूपीए सरकार ने इस पर हरी झंडी नहीं दिखाई।
पू्र्व एयर चीफ मार्शल ने इस इंटरव्यू में कहा कि भारतीय वायु सेना ने पीओके में चल रहे आंतकी अड्डों को उड़ाने की पूरी प्लानिंग कर रखी थी और इस काम को अंजाम देने के लिए वायुसेना सक्षम थी।
यूपीए सरकार से नहीं मिली स्ट्राइक की मंजूरी: पूर्व IAF चीफ
पूर्व वायु सेना प्रमुख फाली मेजर ने कहा कि 2008 के मुंबई हमले के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक बैठक की। इसी बैठक में तब के एयरफोर्स चीफ फाली होमी मेजर ने पीएम मनमोहन सिंह से कहा कि वायुसेना पीओके में मौजूद आतंकी कैंपों को तबाह करने के लिए हर तरह से तैयार है। हालांकि सरकार आगे नहीं बढ़ी और सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला टल गया। ऐसे में आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने का एक सुनहरा मौका हाथ से चला गया।
26/11को आतंकी हमले से दहल गई थी मुंबई-
भारतीय इतिहास में 26/11 हमेशा याद रखा जाएगा। इस दिन सीमा पार से आए दहशतगर्दों ने तीन दिन तक मुंबई बंधक बना रहा। इस दौरान पाकिस्तान से आए दस आतंकियों ने होटल ताज, ट्राइडेंट, नरीमन हाउस, सीएसटी रेलवे स्टेशन पर हमला किया। जिसमें 166 बेगुनाहों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
आतंकियों ने इस हमले में होटल ताज को भी निशाना बनाया था। जिसमें कई देशों के नागरिकों की भी मौत हुई थी। इस हमले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयैबा का हाथ था और इसका मास्टरमाइंड जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद था, जो आज भी पाकिस्तान में आजाद घूम रहा है और तकरीरें कर रहा है।
हाफिज पर अमेरिका ने दस मिलियन डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है। मगर फिर भी सैंकड़ों बेगुनाहों का खून बहाने वाला ये गुनहगार आजाद है।