सुप्रीम कोर्ट के मंगलवार को दिए गए फैसले से संजय लीला भंसाली की विवादस्पद फिल्म पद्मावत के रिलीज का रास्ता साफ हो गया है और अब राज्य सरकारें सुरक्षा के इंतजाम करने में जुट गई हैं। बावजूद इसके देश के साथ दिल्ली-एनसीआर में भी उपद्रव जारी है।
जहां दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले में गणतंत्र दिवस समेत अन्य कार्यक्रमों के चलते धारा 144 लगा दी गई है, वहीं, गुरुग्राम में भी ‘पद्मावत’ फिल्म के 25 जनवरी को रिलीज से पहले राजपूत करणी सेना की धमकी के मद्देनजर 28 जनवरी तक धारा 144 लगा दी है।
बता दें कि करणी सेना ने फिल्म की स्क्रीनिंग कर रहे सिनेमाघरों को निशाना बनाने की धमकी दी है। जानकारी के मुताबिक, गुड़गांव में 40 से ज्यादा सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स हैं। हरियाणा सरकार ने हालांकि कहा कि वह फिल्म के प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करेगी।
वहीं, गुड़गांव में डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर धारा 144 लगाई है। 25 जनवरी को फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज हो रही है।