नई दिल्ली। 2जी स्पेेक्ट्रम केस में कोर्ट के फैसले के बाद सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया। इस फैसले के आने के बाद कांग्रेस सत्तारुढ़ भाजपा पर हमलावर हो गई है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अदालती फैसले के बाद कहा कि ‘आरोप खराब नीयत से लगाए गए थे और यूपीए सरकार के खिलाफ प्रोपेगैंडा फैलाया गया था।’
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस बहुचर्चित घोटाले में दिल्ली की विशेष अदालत के फैसले के बाद प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही। उन्होंने आगे कहा कि कोर्ट के फैसले से आरोप बेबुनियाद साबित हए। फैसला अपने आप में सब कहता है।
अदालत ने इस मामले में अन्य 15 आरोपियों और तीन कंपनियों को भी बरी कर दिया है। कोर्ट का फैसला सुनकर कनिमोई रो पड़ीं और बोलीं, मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहूंगी, जो मेरे साथ खड़े रहे। वहीं, ए राजा ने कहा कि मैं इस फैसले से बहुत खुश हूं।
उधर, कपिल सिब्बल ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर हमारा ‘जीरो लॉस’ का दावा सिद्ध हो गया और ये मामला संसद में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि आज मेरी बात सिद्ध हो गई है कि कोई करप्शन और कोई घाटा नहीं था। अगर घोटाला है तो झूठ का स्कैम है।