पटना। बिहार के दस जिले में 19 नए संक्रमित मिलने से राज्य में कोरोना से बीमार लोगों की
संख्या बढ़कर 1442 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यहां बताया कि सोमवार देर रात
की आज प्राप्त हुई रिपोर्ट में गया, नवादा और सुपौल जिले में तीन-तीन, मधेपुरा, शेखपुरा एवं कैमूर में दो-दो
तथा पटना, जहानाबाद, समस्तीपुर और बक्सर में एक-एक मरीज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि
हुई है। इस तरह कुल 19 पॉजिटिव मिलने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1442 हो गई है। श्री कुमार ने
बताया कि संक्रमितों में से अधिकांश दूसरे प्रदेशों से आए हुए लोग हैं, जिन्हें स्क्रीनिंग के बाद प्रखंड स्तरीय
क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया और यहीं से इनका स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। उन्होंने बताया कि
संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है।