14 दिसंबर के बाद आएंगे हिमाचल और गुजरात के एग्जिट पोल

asiakhabar.com | October 27, 2017 | 4:32 pm IST
View Details

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनावों पर एग्जिट पोल का नतीजा जानने के लिए लोगों को 14 दिसंबर तक इंतजार करना पड़ेगा।

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि 14 दिसंबर की शाम के बाद ही चुनावों के एग्जिट पोल जारी किए जा सकेंगे। अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के हाल के निर्देशों के मुताबिक सभी राज्यों के चुनाव संपन्न हो जाने के आधे घंटे बाद ही एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए जा सकते हैं।

हिमाचल में एक चरण में, जबकि गुजरात में दो चरणों में मतदान पूरा होगा। 14 दिसंबर को गुजरात चुनाव का दूसरा चरण पूरा होने तक हिमाचल से संबंधित एग्जिट पोल भी नहीं दिखाए जा सकेंगे। आने वाले समय में निर्वाचन आयोग इस सिलसिले में नया दिशा-निर्देश भी जारी कर सकता है।

 

election commission of india img 27 10 2017


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *