नई दिल्ली। देश में जारी केंद्रीय बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के बीच 12वीं बोर्ड के अकाउंट्स का पेपर लीक होने की खबर सामने आने से हड़कंप मच गया। हालांकि, सीबीएसई ने एक बयान जारी कर कहा है कि पेपर लीक की खबर फर्जी थी और पेपर्स की सील सभी परीक्षा केंद्रों पर ठीक पाई गई है।
सीबीएसई ने आगे कहा कि परीक्षा की प्रोसेस के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने के लिए गलत संदेश दिए। सीबीएसई ने फैसला किया है कि वो ऐसे लोगों के खिलफा सख्त एक्शन लेगी।
हालांकि, इससे पहले पेपर लीक की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और सीबीएसई ने तत्काल इसकी जांच शुरू कर दी। जिस पेपर के लीक होने की खबर फैली थी वो गुरुवार को ही था।
पेपर लीक को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा है कि उनके पास भी पेपर लीक होने की शिकायत आई है जिसके बाद उन्होंने बोर्ड ऑफ एजुकेशन के अधिकारियों से बात कर मामले की जांच कर सीबीएसई अधिकारियों से शिकायत दर्ज करने के लिए कहा है।
बता दें कि 12वीं बोर्ड के अकाउंट्स का यह पेपर 15 मार्च गुरुवार को ही था।