हार्दिक ने की ममता बनर्जी से भेंट, कहा- समर्थन में करूंगा चुनाव प्रचार

asiakhabar.com | February 10, 2018 | 3:50 pm IST
View Details

कोलकाता। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने शुक्रवार शाम को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य सचिवालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ममता से कहा कि वह 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए कैंपेन करेंगे। इस दौरान हार्दिक ने ममता को ‘लेडी गांधी’ भी संबोधित किया। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बैठक हुई। इसके बाद बाहर निकलने पर हार्दिक ने कहा कि मैंने गांधी को नहीं देखा था लेकिन आज ‘लेडी गांधी’ को देखा। वह बहुत ही आम व साधारण हैं।

पटेल ने कहा कि उन्होंने (ममता) ने तृणमूल में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। परंतु, मैं सीधे राजनीति में नहीं आना चाहता। उन्होंने कहा कि मैंने उनसे वादा किया है कि मैं उनके समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल आऊंगा। उन्होंने ममता को गुजरात आकर भाजपा के खिलाफ प्रचार करने के लिए कहा है।

बैठक के बाद ममता ने कहा कि हार्दिक के साथ राजनीतिक मुद्दे पर उनकी संतोषजनक बातचीत हुई। भाजपा विरोधी लड़ाई में हार्दिक अहम किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। उधर, ममता और हार्दिक की मुलाकात ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में नई सरगर्मी पैदा कर दी है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात पर भाजपा की भी नजदीकी निगाह रही है। दरअसल, पश्चिम बंगाल में भाजपा अपना जनाधार बढ़ाने में जुटी है। लोकसभा चुनाव 2019 में राज्य में बेहतर प्रदर्शन के साथ ही भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने की तैयारी में अभी से जुटी है। तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता मुकुल रॉय को अपनी पार्टी में एंट्री कराकर भाजपा ने पहले ही बड़ा दांव खेल दिया है। उधर, पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों में भाजपा के बढ़ते प्रभाव ने राज्य की सीएम ममता बनर्जी को अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर किया है।

हार्दिक और ममता की इस मुलाकात को 2019 में एक नए गठबंधन की आहट के रूप में भी देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि ममता पश्चिम बंगाल में भाजपा की बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए गुजरात की तरह यहां हार्दिक फैक्टर की तरफ देख रही हैं।

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में हार्दिक पटेल ने कांग्रेस का साथ दिया था। इसके नतीजे भाजपा के पक्ष में जरूर आए, लेकिन वहां कांग्रेस की स्थिति पहले से बेहतर हुई है और इसके लिए हार्दिक को भी श्रेय गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *