हार्ट, कैंसर समेत 51 महत्वपूर्ण दवाओं के दाम 53 फीसदी तक घटे

asiakhabar.com | November 25, 2017 | 4:37 pm IST

नई दिल्ली। देश में 51 आवश्यक दवाओं के दाम घट गए हैं। राष्ट्रीय दवा मूल्य नियामक (एनपीपीए) ने यह फैसला लिया है। इनमें कैंसर, दर्दनिवारक, दिल और त्वचा की बीमारियों से संबंधित दवाएं हैं। इनकी कीमतों में छह से 53 फीसदी तक की कटौती की गई है।

सूत्रों के मुताबिक, नई अधिसूचना से कुछ दवाओं की कीमत आधी हो जाएगी। एनपीपीए ने 13 दवाओं के लिए अधिकतम कीमत तय कर दी है। साथ ही 15 की अधिकतम कीमतों को संशोधित कर दिया है। इसके अलावा 23 आवश्यक दवाओं की खुदरा कीमत भी निर्धारित कर दी है।

जिन दवाओं की अधिकतम कीमत तय की गई है, उनमें कोलोन व रेक्टल कैंसर में इस्तेमाल होने वाली ओक्सालिप्लेटिन, जापानी इंसेफेलाइटिस का टीका और खसरा का टीका (मीजल्स रुबेला वैक्सीन) भी शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *