नई दिल्ली, 24 अप्रैल। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी सोमवार को अर्मेनिया और पोलैंड के दौरे पर रवाना हुए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने अंसारी की दो देशों की यात्रा की जानकारी ट्वीट के जरिए दी। अर्मेनिया की राजधानी येरेवन में अंसारी 25 और 26 अप्रैल को रहेंगे और वहां के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे। अंसारी 26 अप्रैल को पोलैंड पहुंचेंगे और अगले दो दिन वहां रहेंगे। वहां वह पोलैंड के राजनीतिक नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। अंसारी का दौरा अर्मेनिया के साथ कूटनीतिक संबंधों के 25 साल और पोलैंड के वारसो में भारतीय दूतावास की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रहा है। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के साथ उनकी पत्नी सलमा अंसारी और एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल भी है, जिसमें केंद्रीय सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह और सांसद सीताराम येचुरी, डी.पी. त्रिपाठी, विवेक तन्खा और टी. चेवांग शामिल हैं।