लोहरदगा (झारखंड)। झारखंड के लोहरदगा में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम
नरेंद्र मोदी ने दावा किया एक बार फिर केंद्र में बीजेपी सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि
विरोधियों ने भी मान लिया है कि फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि तीसरा
चरण के बाद अपनी हार होती देख इन लोगों (विपक्ष) ने अपनी तोप का मुंह मोड़ दिया है और अब
जितनी गालियां वे मोदी को देते थे, अब ईवीएम को देने लगे हैं। बता दें कि मंगलवार को तीसरे चरण
के मतदान के दौरान एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए थे।
झारखंड में विपक्ष पर बरसते हुए मोदी ने दो टूक कहा कि विपक्ष ने अब अपनी हार का ठीकरा ईवीएम
पर फोड़ने की शुरुआत कर दी है। पीएम ने कहा, 'उन्हें तो दूसरे चरण में ही अदांजा आ गया था, फिर
भी बात करने की हिम्मत कर रहे थे, तीसरे चरण के चुनाव के बाद उनके चेहरे लटक गए हैं। उन्हें
अपनी हार दिखने लगी है। ऐसे में वह अब हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने में जुट गए हैं।' आतंकवाद
पर विपक्ष के रवैये को लेकर भी पीएम ने करारा हमला बोला। पीएम ने कहा, 'एक तरफ हमें अपने देश
के सैनिकों पर गर्व होता है लेकिन दूसरी तरफ वे लोग हैं, जो सबूत मांगते हैं। वे कह रहे हैं कि सबूत
लाओ, तब हम मानेंगे कि पाकिस्तान में आतंकियों पर हमला हुआ। वे हमारे देश के वीर जवानों की
नीयत पर, उनके पराक्रम पर शक कर रहे हैं।'
कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी के बयान को लेकर भी पीएम ने कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष को घेरा।
पीएम ने कहा, 'कर्नाटक में कांग्रेस के समसर्थन से एचडी कुमारस्वामी अपनी सरकार चला रहे हैं। वह
देश के पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के बेटे हैं। अभी सूबे में मुख्यमंत्री हैं लेकिन उन्होंने देश के जवानों को
लेकर जो बयान दिया है, उसे मैं बता दूं तो आप कांग्रेस का मुंह तक नहीं देखना चाहेंगे। उस मुख्यमंत्री
(कुमारस्वामी) का कहना है कि फौज में तो वही नौजवान जाते हैं, जिन्हें दो वक्त की रोटी नसीब नहीं
होती, जिन्हें अपने पेट की भूख मिटानी होती है। सोचिए, कैसी भाषा है इनकी, हमारे सैनिकों के बारे में
ये कैसी सोच रखते हैं।'
कांग्रेस पर वोटबैंक की राजनीति का आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा, 'कांग्रेस देश की सेवा के लिए
सरकार नहीं चलाना चाहती। वह सिर्फ एक परिवार के लिए सोचती है और उसी को समर्पित है। बाकी
लोग उसके लिए सिर्फ एक वोटबैंक हैं। आपके इस चौकीदार की नीयत नेक है इसलिए नीति साफ है।
दूसरी तरफ कांग्रेस के पास सिर्फ वंशवाद है और गरीब को गरीब बनाए रखने की सोच है।'
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मंगलवार को ट्वीट किया था, 'पूरे
भारत में ईवीएम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन या तो खराब हैं या फिर बीजेपी के लिए वोट कर रही हैं।
जिलाधिकारी कहते हैं कि निर्वाचन अधिकारी ईवीएम परिचालन की दृष्टि से प्रशिक्षित नहीं हैं। 350 से
अधिक ईवीएम बदली जा रही हैं।'