नई दिल्ली। 26 जनवरी को इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने हड्डियां गलाने वाली ठंड में शान से तिरंगा फहराया। तिरंगा हाथों में लेकर गश्ती करने वाला एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है। आईटीबीपी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हिमाद्रि तुंग श्रृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती… 2018 के गणतंत्र दिवस पर हिमालय में 18 हजार फुट की ऊंचाई पर माइनस 30 डिग्री तापमान में आईटीबीपी के हिमवीर राष्ट्रीय ध्वज के साथ।’
भारत के 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसा वीडियो देखकर हर किसी का सिर गर्व से ऊंचा हो ही जाएगा। हिमालय में 18 हजार फुट की ऊंचाई पर बर्फ के बीच शून्य से 30 डिग्री नीचे का तापमान भी जवानों ने गजब हिम्मत दिखाई। वीडियो में आप देख सकते हैं कि चारों तरफ से बर्फ ही बर्फ है और जवान एक लाइन में चलते हुए बंदूक और तिरंगा लेकर चलते हुए दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि यह पहला मौका था जब दिल्ली की राजपथ की परेड में आसियान देशों के 10 राष्ट्राध्यक्षों ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। वहीं, पहली बार बीएसएफ की महिलाओं ने राजपथ पर बाइक स्टंट किया था।