हटेगी शहीद सैनिकों के बच्चों की फीस पर लगी कैपिंग

asiakhabar.com | February 11, 2018 | 3:18 pm IST

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने शहीद सैनिकों के बच्चों की फीस पर लगी कैपिंग हटाने का फैसला किया है। रक्षा मंत्रालय ने प्रस्ताव को मंजूर कर वित्त मंत्रालय को भेज दिया हैा इससे शहीद सैनिकों के बच्चों की पढ़ाई के खर्च पर लगी अधिकतम 10 हजार रुपये महीने की पाबंदी जल्द हटने की संभावना है। इस मसले पर सैनिकों और पूर्व सैनिकों की गहरी संवेदनशीलता को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने यह फैसला किया है।

रक्षामंत्री ने की पहल-

फीस कैपिंग को लेकर उठे विवाद में रक्षा मंत्रालय की ओर से यह ताजा पहल खुद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने की है।

रक्षा मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार शहीद सैनिकों के बच्चों की पढ़ाई के खर्चे पर लगी कैपिंग के सभी पहलूओं के अध्ययन और तीनों सेनाओं के लोगों से इस बार में हुई चर्चा के बाद रक्षा मंत्री ने कैपिंग को हटाने का इरादा तय कर लिया। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद निर्मला सीतारमण ने वित्तमंत्री अरुण जेटली से इस मसले पर चर्चा कर कैपिंग हटाने का अनुरोध किया।

सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्री की वित्तमंत्री से हुई चर्चा के बाद रक्षा मंत्रालय ने भी फीस कैपिंग हटाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय को लिखित अनुरोध भी भेज दिया है। चूंकि रक्षा मंत्रालय अपनी ओर से फीस कैपिंग के प्रस्ताव को आगे नहीं बढ़ा सकता और वित्त मंत्रालय को ही इस बारे में प्रस्ताव लाना है।

सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्रालय के शीर्ष स्तर पर हुई पहल और व्यापक चर्चा के बाद उम्मीद है कि वित्त मंत्रालय जल्द ही फीस कैपिंग हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे देगा।

सातवें वेतन आयोग की सिफारिश से लगी थी पाबंदी-

युद्ध या मोर्चे पर शहीद सैनिकों के बच्चों की पढ़ाई पर खर्च की यह कैपिंग सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद पिछले साल की गई। इसका शहीद सैनिकों के परिजनों के साथ तमाम पूर्व सैनिकों की ओर से कड़ा विरोध जताया गया। तीनों सेनाओं की ओर से भी सरकार से इस कैपिंग को हटाने पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया।

हालांकि इसके बाद भी वित्त मंत्रालय और फिर रक्षा मंत्रालय ने दो टूक साफ कर दिया कि वेतन आयोग की सिफारिशें के मद्देनजर कैपिंग हटाने की गुंजाइश नहीं है। कैपिंग से पहले शहीदों के बच्चों की पढ़ाई और हॉस्टल फीस के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं थी। मगर कैपिंग के बाद शहीदों के करीब 3000 बच्चों पर इसका असर पड़ा है। सैन्यकर्मियों और उनके परिवारजनों में इस मामले से जुड़े संवेदनशील पहलूओं को देखते हुए रक्षा मंत्री ने अंतत: कैपिंग हटाने का सैद्धांतिक निर्णय ले लिया है। अब कैपिंग हटाने पर रक्षा मंत्रालय को वित्त मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *