हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

asiakhabar.com | July 27, 2023 | 6:54 pm IST
View Details

नई दिल्ली। राज्यसभा में सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के सदस्यों ने आज भारी हंगामा किया जिसके कारण प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गयी।
इससे पहले शून्यकाल में भी कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों के सदस्योें के मणिपुर में महिलाओं के साथ उत्पीड़न के मुद्दे पर सदन में प्रधानमंत्री के वक्तव्य की मांग को लेकर भारी शोरगुल और हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी थी।
प्रश्नकाल शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के नेता मल्लिाकर्जुन खरगे को अपनी बात रखने के लिए कहा। जैसे ही श्री खरगे खड़े हुये तो सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। इसी दौरान सभापति ने कहा कि शून्यकाल के दौरान विदेश मंत्री ने अपना बयान दिया जिसपर नियम 251 के तहत सवाल करने का मौका दिया गया था लेकिन उसका लाभ नहीं उठाया गया। इसी दौरान दाेंनो पक्षों की ओर से हंगामा जारी रहने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विदेशी मंत्री एस जयशंकर ने राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं को लेकर जैसे ही बयान देना शुरू किया वैसे ही विपक्षी दलों के सदस्यों ने मणिपुर के मामले को लेकर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया जिसके कारण विदेश मंत्री के बयान का कुछ भी स्पष्ट नहीं सुना जा सका।
सभापति जगदीप धनखड़ ने विदेश मंत्री के बयान के बाद नियम 251 के तहत सदस्यों से स्पष्टीकरण पूछने को कहा लेकिन हंगामा जारी रहा। इस दौरान सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने भी अपनी सीट से उठकर जबरदस्त नारेबाजी की। इसी दौरान सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि विदेशी मंत्री ने भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि से सदस्यों को अवगत कराया है लेकिन कुछ लोग इसे समझते नहीं हैं।
उन्होंने कुछ विपक्षी सदस्यों के सदन में काले कपड़े पहनकर आने पर टिप्पणी की कि इनका भविष्य भी काला है। इनके जीवन में एक दिन अंधेरा छटेगा और सूर्य दिखेगा।
इसी दौरान सभापति ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे का नाम पुकारा और वे खड़े भी हुये लेकिन सत्ता पक्ष ने भारी हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी जिसके कारण उनके वक्तव्य को नहीं सुना जा सका।
श्री जयशंकर ने हंगामे के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा का विस्तृत विवरण दिया और उनकी यात्राओं की सफलताओं का जिक्र किया। उन्होंने अमेरिका में हुये समझौते को लेकर कहा कि वहां अंतरिक्ष अनुसंधान और सेमीकंडक्टर के विनिर्माण को लेकर सार्थक बातचीत हुयी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *