स्विस बैंकों में भारतीयों के पैसे बढ़ने को लेकर राहुल ने साधा प्रधानमंत्री पर निशाना

asiakhabar.com | June 29, 2018 | 4:57 pm IST
View Details

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्विस बैंकों में भारतीय नागरिकों द्वारा जमा किए जाने वाले धन में 50 फीसदी की बढ़ोतरी को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कालेधन के मुद्दे पर रुख बदलने का आरोप लगाया। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘2014 में उन्होंने (मोदी ने) कहा, मैं स्विस बैंकों में जमा ‘काला’ धन लाऊंगा और हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपये डालूंगा। 2016 में उन्होंने कहा: नोटबंदी से भारत कालेधन से मुक्त हो जाएगा।’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘2018 में वह (प्रधानमंत्री) कहते हैं: स्विस बंकों में भारतीय नागरिकों द्वारा जमाए कराए जाने वाले धन में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह ‘सफेद’ धन है। स्विस बैंकों में कोई कालाधन नहीं है!’’ इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘स्विस बैंकों में काला धन 50 फीसदी बढ़कर 7000 करोड़ रुपये हुआ। वादा था विदेशी बैंकों से 100 दिनों में 80 लाख करोड़ रुपये वापस लाने का। जुमले बने “अच्छे दिन, कहां गये वो सच्चे दिन?’’
स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारतीयों द्वारा स्विस बैंक खातों में रखा गया धन 2017 में 50 फीसदी से अधिक बढ़कर 7000 करोड़ रुपये (1.01 अरब फ्रेंक) हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *