स्विस जोड़े के साथ मारपीट के मामले में सुषमा स्वराज ने मांगी रिपोर्ट

asiakhabar.com | October 26, 2017 | 12:52 pm IST

नई दिल्‍ली। फतेहपुरी सिकरी में विदेशी जोड़ के साथ हुई मारपीट के मामले को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गंभीरता से लिया है। भारत घूमने आए स्वीट्जरलैंड के इस जोड़े के साथ कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार किया था। विदेश मंत्री ने पूरी घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी है।

खबरों के अनुसार घटना रविवार दोपहर की है। स्विट्जरलैंड के लुजाने के रहने वाले जोड़े का युवाओं के एक समूह ने रेलवे स्‍टेशन से परेशान करना शुरू किया। उनका पहले पीछा किया गया और फिर पत्‍थरों-डंडों से बेरहमी से पीटा भी गया। वहीं वे खून से लथपथ सड़क पर पड़े रहे और आते-जाते लोग उनकी मदद करने की बजाय वीडियो बनाने में मशगूल नजर आए।

पिछले महीने 30 सितंबर को अपनी गर्लफ्रेंड मेरी द्रोज के साथ भारत आए क्यून्टीन जेर्मी क्लॉर्क फिलहाल दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं, वहीं उनकी गर्लफ्रेंड का बायां हाथ जख्‍मी हो गया है। शुरुआत में उन्‍हें कम्‍युनिटी हेल्‍थ सेंटर ले जाया गया, जहां से उन्‍हें आगरा और फिर बाद में दिल्‍ली के अपोलो अस्‍पताल रेफर कर दिया गया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, जल्‍द ही उन्‍हें डिस्‍चार्ज कर दिया जाएगा। शनिवार को आगरा घूमने के बाद वह रविवार को फतेहपुर सीकरी पहुंचे थे।

इस बीच, विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए विदेशी पर्यटकों की पिटाई पर सख्‍त नाराजगी जताई है और इस संबंध में उन्‍होंने राज्‍य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *