स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों की भीड़ नहीं इकट्ठा होने दें : केन्द्र

asiakhabar.com | July 24, 2020 | 5:35 pm IST
View Details

संजय चौधरी

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस के
अवसर पर सभी राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित नहीं होने देने, मास्क लगाने और सामाजिक दूरी के
नियम का पालन सुनिश्चित करने को कहा है। गृह मंत्रालय ने एक परामर्श जारी करके कहा है कि स्वतंत्रता दिवस
समारोह में चिकित्सकों, स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मचारियों जैसे कोरोना योद्धाओं को महामारी के खिलाफ लड़ाई में
उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं को ध्यान में रखते हुए आमंत्रित किया जाना चाहिए। इसमें कहा गया है कि महामारी को
शिकस्त दे चुके लोगों को भी इसमें आमंत्रित किया जाना चाहिए। परामर्श में कहा गया,‘‘ इसलिए सभी कार्यक्रम
इस प्रकार से आयोजित किए जाने चाहिए कि बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा नहीं लगे और आयोजन के लिए
प्रौद्योगिकी का सर्वश्रेष्ठ तरीके से इस्तेमाल किया जाए।’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *