ऋषिकेश :ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के तत्वाधान में गंग सबलाओं द्वारा की जा रही विश्व की प्रथम गंगा आरती में पूर्णानंद घाट में महिलाओं ने पूजन-अर्चना कर गंगा आरती में स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अभियान की शुरुआत की। महिलाओं ने आये सभी लोगों से अभियान से जुड़ने का आह्वान किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताए गए स्वच्छता संदेश को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेने को कहा। गंग सबलाओं ने एवं श्रद्धालुओं ने पूर्णानंद घाट गंगा तट पर झाड़ू लगाई एवं कूड़ा करकट उठाया।
हरिओम शर्मा ज्ञानी जी ने कहा कि ने कहा कि हमारा दायित्व है कि हम अपने तीर्थों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखें। वातावरण को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। ये स्वच्छ रहेगा, तभी हम स्वस्थ रहेंगे व कचरा मुक्त भारत ही हमारा एक मात्र विकल्प है।
गंग सबलाओं ने आए सभी श्रद्धालुओं को स्वच्छता की शपथ दिलायी एवम इस स्वच्छता के गंगाजल को अपने अपने क्षेत्र में पहुंचाने का आह्वान किया। गंग सबलाओं ने इस स्वच्छांजलि को अपने तन, मन, जीवन, क्षेत्र व दैनिक क्रियाकलापों में समाहित व प्रवाहित करने का गंगा आरती मंच से संकल्प करवाया।
महिला गंगा आरती में मुख्य रूप से ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष विशाल भट्ट, डॉ. ज्योति शर्मा, वंदना, रीता, मंजू जोशी ने गंगा आरती की।