कोलकाता। इसमें कोई दो राय नहीं कि सोशल मीडिया ने लोगों की जिंदगी बदल दी है। इसके कुछ फायदे हैं तो नुकसान भी कम नहीं है। सबसे बड़ी गड़बड़ तब होती है जब आपको इसकी लत लग जाए। कई लोगों को पास लाने में जहां इसने भूमिका निभाई है, वहीं रिश्तों में दूरियां लाने का भी काम किया है।
ऐसा ही कुछ कोलकाता में हुआ जब सोशल मीडिया की वजह से एक परिवार बर्बाद हुआ। एक पति ने कथित रूप से अपनी पत्नी की हत्या केवल इसलिए कर दी क्योंकि पत्नी को सोशल मीडिया की लत थी और खाना बनाना ही भूल गई थी।
कोलकाता के सूरजीत सिंह जब घर आए और पत्नी तुम्पा पाल से खाना लगाने को कहा लेकिन वह सोशल मीडिया पर प्रोफाइल चेक करने में व्यस्त थी और खाना बनाना ही भूल गई। इस बात से सूरजीत को गुस्सा आ गया और उसने चाकू लेकर उसे धमकाया लेकिन फिर भी पत्नी ने उस पर ध्यान नहीं दिया और प्रोफाइल चेक करने में लगी रही। इस बात से गुस्साए सूरजीत ने चाकू से उस पर हमला कर दिया और तौलिए से गला घोंट दिया।
सूरजीत को लगा कि उसकी पत्नी का किसी से अफेयर चल रहा है। पड़ोसियों ने भी बताया कि पत्नी के सोशल मीडिया से चिपके रहने के कारण कपल के अक्सर झगड़े होते थे। सूरजीत ने लालबाजार पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया है। इस कपल के दो लड़के हैं जिसमें से बड़ा बेटा शहर से बाहर था और एक छोटा बेटा कॉलेज गया था।