नई दिल्ली, 26 मई । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक पर कटाक्ष करते हुए भाजपा ने कहा कि बड़ी और पुरानी पार्टी अब अपने आपको इस तरह की बैठकों में व्यस्त रखना चाहती है। बिहार के मुख्यमंत्री के इस बैठक से दूरी बरतने के फैसले पर भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा कि उन्होंने बिहार में अपनी पहचान और पकड़ खो दी है। कोहली ने कहा कि भाजपा देश के विकास के लिए काम कर रही है। उसे इस बात से कोई इत्तेफाक नहीं कि कौन बैठक कर रहा है और किस लिए कर रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि कौन सोनिया गांधी से मिल रहा है और कौन नहीं मिल रहा इसका फैसला उसे करने दें। किंतु जहां तक भाजपा की बात है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार पिछले तीन साल से देश को सशक्त बनाने के लिए सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर काम कर रही है ताकि एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण किया जा सके। सरकार हर क्षेत्र में विकास के लिए काम कर रही है। कोहली ने कहा कि अगर विपक्ष खुद को राजनीतिक बैठकों में व्यस्त रखना चाहता है तो ये उसका फैसला है। इस बारे में हम कुछ नहीं कह सकते।