श्रीनगर/राजौरी। पुंछ में सेना ने घुसपैैैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए बैट के एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी के पास से हथियारों का बड़ा जखीरा मिला है।
उधर, पाक सेना ने जम्मू संभाग के पुंछ जिले के मनकोट व मेंढर सेक्टर और कश्मीर संभाग के उड़ी सेक्टर (बारामुला) में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी की। उड़ी के हाजीपीर में नागरिक बस्तियों पर गिरे पाकिस्तानी गोलों से एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए।
भारत ने भी जवाबी कार्रवाई कर पाक की एक अग्रिम निगरानी चौकी को तबाह कर दिया। पाकिस्तानी सेना के तीन सैनिक भी मारे या घायल हुए हैं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। देर शाम तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी रही। कुपवाड़ा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के तहत आतंकवादियों के हथियारों और गोला-बारूद बरामद हुआ हैं। मामला दर्ज कर जांच चल रही है।
पाक की इस हरकत के बाद सेना ने पूरे उत्तरी कश्मीर में एलओसी पर चौकसी बढ़ा दी है। सभी फील्ड कमांडरों को दुश्मन के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कहा गया है।पाकिस्तानी सैनिकों ने दोपहर करीब एक बजे उड़ी के चुरंडा और सिलीकोट गांव के बाहरी छोर पर स्थित भारतीय सैन्य चौकियों पर गोलाबारी शुरू कर दी।
भारतीय जवानों ने संयम बनाए रखा और जवाबी कार्रवाई नहीं की। करीब पौन घंटे तक पाकिस्तानी सैनिक हल्के हथियारों से गोलाबारी करते रहे। इसके बाद वह शांत हो गए। भारतीय जवानों ने सरहद पार से घुसपैठ की आशंका को देखते हए अग्रिम इलाकों में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन घुसपैठियों का कोई सुराग नहीं मिला।
शाम करीब सवा पांच बजे पाकिस्तानी सैनिकों ने दोबारा गोलाबारी शुरू कर दी। इस बार उन्होंने सैन्य चौकियों के साथ चुरंडा और सिलीकोट गांव में ग्रामीणों के घरों पर भी तोप और मोर्टार के गोले दागना शुरू कर दिए।
पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दागे गए गोलों की चपेट में आकर 50 वर्षीय जुलेखा बेगम पत्नी जमालदीन समेत तीन ग्रामीण जख्मी हो गए। यह तीनों ही चुरंडा गांव के रहने वाले हैं। इसके बाद भारतीय सेना ने भी कड़ी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें खोजाबांडी के अगले हिस्से में स्थित पाकिस्तानी सेना की एक निगरानी चौकी पूरी तरह तबाह हो गई।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि हाजीपीर दर्रे के निचले हिस्से में स्थित खोजाबांडी (गुलाम कश्मीर) में स्थित चौकियों से ही पाकिस्तानी सैनिक सबसे ज्यादा गोलाबारी करते हैं।उधर, पुंछ में पाकिस्तान ने रविवार रात को खड़ी करमाड़ा सेक्टर में गोलाबारी करने के बाद सोमवार शाम को मनकोट व मेंढर सेक्टर में भारतीय सैन्य चौकियों व रिहायशी क्षेत्रों पर मोर्टार दागने शुरू कर दिए।
इससे सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। पाक सेना काफी समय से गोलाबारी की आड़ में आतंकवादियों के दल को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने का प्रयास कर रही है, लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ रहा है।
श्रीनगर में संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
सुरक्षाबलों ने सोमवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र बेमिना में एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ जारी है। सुरक्षाबलों ने गत शनिवार रात को डल झील के साथ सटे डूनखुड इलाके से भी एक आतंकी को पकड़ा था।
पुलिस ने आधिकारिक तौर पर सेामवार को किसी संदिग्ध आतंकी के पकड़े जाने की पुष्टि नहीं की, लेकिन सूत्रों ने बताया कि बेमिना में झेलम वैली मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर सड़क पर सुरक्षाबलों ने एक सूमो टैक्सी को तलाशी के लिए रोका। इसी टैक्सी में एक संदिग्ध आतंकी सवार था, जिसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध ने टैक्सी से उतरकर भागने का भी प्रयास किया था, जिससे सुरक्षाबलों को शक हुआ।