कोलकाता। पाकिस्तान की सीमा में घुसकर भारतीय वायु सेना द्वारा किए गए हवाई हमले का साक्ष्य मांगने को लेकर प्रदेश भाजपा के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया है। शुक्रवार विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी देश की सेना के खिलाफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान की आर्मी के साथ खड़ी हैं। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बात करते हुए ममता बनर्जी ने हवाई हमले पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वहां कितने लोग मरे, इसका प्रमाण दिया जाना चाहिए। इस पर पलटवार करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और वहां की मीडिया के सुर में सुर मिला रही हैं। भारतीय सेना के कार्य पर सवाल खड़ा कर उन्होंने सेना के मनोबल को तोड़ने की कोशिश की है। विजयवर्गीय ने कहा कि आज जब देश को एक होकर सेना के मनोबल को बढ़ाना चाहिए, तब ममता बनर्जी वायु सेना के कार्य पर सवाल खड़ा कर रही हैं। उसका प्रमाण मांग रही हैं। आखिर ममता किसे खुश करने के लिए ऐसा कर रही हैं, यह स्पष्ट होना चाहिए।