नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म पद्मावती पर जारी विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप से इन्कार कर दिया है। फिल्म के खिलाफ लगी याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने इसे खारिज कर दिया है। खबरों के अनुसार अदालत ने कहा कि फिल्म अभी सेंसर बोर्ड के पास ही नहीं पहुंची है और इसे अभी सर्टिफिकेट नहीं मिला है। ऐसे में इसके रिलीज होने से पहले इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती।
बता दें कि सिद्धराज सिंह ने फिल्म के खिलाफ याचिका लगाते हुए इस बात की आशंका जताई थी कि इसमें पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी को लेकर दिखाए गए दृश्यों के कारण राजपूत समाज की भावनाएं आहत हो सकती हैं। ऐसे में समाज के लोगों को इस बात की इजाजत दी जाए कि वो रीलीज से पहले इसे देख सकें।
बता दें कि इस फिल्म को लेकर शुरू से ही विवाद चला आ रहा है। फिल्म का गाना रिलीज होने के बाद इस बात पर भी आपत्ति जताते हुए कहा गया था कि इसमें तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है। आरोप है कि भंसाली ने फिल्म में रानी पद्मावती को घूमर करते दिखाया है लेकिन असल में राजघराने की रानियां घूमर और ठुमके नहीं लगाती थीं।