सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस, कहा- ‘पूरे देश में पटाखो पर लगे प्रतिबंध’

asiakhabar.com | December 1, 2017 | 4:51 pm IST

नई दिल्ली। दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध के बाद अब इन पर देशभर में प्रतिबंध लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस भेजा है। खबरों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने यह नोटिस देश में पटाखों पर प्रतिबंध की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान भेजा है।

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए केंद्र को सूचना जारी कर कहा कि पूरे देश में पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाए। बता दें कि पटाखों के निर्माण से लेकर बिक्री और जलाए जाने के अलावा पराली जलाए जाने पर भी प्रतिबंध लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने इसकी सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुनाया है। न्यायाधीश ए.के. सीकरी और न्यायाधीश आलोक भूषण की पीठ ने केंद्र से इस याचिका पर चार सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है।

बता दें कि यह याचिका अर्जुन गोपाल नाम के एक बच्चे ने दायर की थी जिसकी तरफ से गोपाल शंकरनारायनन ने कोर्ट में पेश की। उल्लेखनीय है कि, वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए इसे बंद कराने को लेकर कोर्ट में इसी प्रकार की कई अन्य याचिकाएं भी दायर की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *