सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में एनबीसीसी के डीजीएम को गिरफ्तार किया

asiakhabar.com | March 13, 2020 | 1:51 pm IST

मनदीप जैन

नई दिल्ली। सीबीआई ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत परियोजनाओं को
पूरा करने के काम में लगी एक कंपनी से रिश्वत के रूप में 2.30 लाख रुपए लेने के आरोप में राष्ट्रीय भवन
निर्माण कॉर्पोरेशन लिमिटेड(एनबीसीसी) के उप महाप्रबंधक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को
यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, आरोप हैं कि नवरत्न सरकारी उपक्रम एनबीसीसी के उप महाप्रबंधक सगीर
अहमद ने जेसी इंफ्रा कॉरपोरेशन द्वारा बनाई जा रही तीन सड़कों के निर्माण के लिए 80 हजार रुपए मांगे थे।
उन्होंने बताया कि अहमद ने जेसी इन्फ्रा के प्रमोटर सुभाष झुनझुनवाला से कथित तौर पर लगातार रिश्वत की
मांग की थी। इस पर झुनझुनवाला ने कहा कि वह एक कर्मचारी के हाथों एक लिफाफे में 2.30 लाख रुपए भेज
रहा है। उन्होंने बताया कि रिश्वत की इस राशि में अहमद द्वारा मांगे गए 80 हजार रुपए तथा 54 लाख रुपए के
अन्य बिलों के भुगतान के लिए 1.50 लाख रुपए शामिल हैं।एजेंसी ने इस मामले में अहमद और झुनझुनवाला को
गिरफ्तार कर लिया और उदयपुर, अगरतला, पनवेल और शिलांग के उनके कार्यालयों और रिहायशी परिसरों में
छापे मारे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *