लखनऊ। मॉरीशस दौरे पर गए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने तिरंगे का अपमान हुआ और किसी की इस पर नजर तक नहीं गई। यहां तक की मुख्यमंत्री खुद भी वहीं मौजूद थे लेकिन इनका ध्यान इस बात पर नहीं गया। घटना के बाद अब इससे जुड़ी तस्वीर वायरल हो रही है।
घटना के बाद अब मॉरीशस सरकार ने एक बयान जारी कर इस पर माफी मांगी है।
यह तस्वीर खुद मुख्यमंत्री योगी के ट्विटर अकाउंट पर नजर आ रही है। माना जा रहा है कि यह तस्वीर तब की है जब मुख्यमंत्री प्रवासी दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। इस दौरान योगी मॉरीशस के अप्रवासी घाट पर गए जहां विडिटर्स बुक में उन्होंने अपने विचार दर्ज करवाए।
जहां योगी अपने विचार लिख रहे थे उसी टेबल पर भारत और मॉरीशस के झंडे लगे थे। इनमें मॉरीशस का झंडा का सीधा था लेकिन भारत का झंडा उल्टा लगा दिया गया था। माना जा रहा है कि यह चूक वहां के ही अधिकारियों की तरफ से हुई है लेकिन इतने लोगों की मौजूदगी के बावजूद किसी की नजर इस पर नहीं गई।
मॉरिशस में अप्रवासी घाट पर आगंतुक पुस्तिका में अपने उद्गार अंकित किया।