नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला राज्य में चुनाव बाद हुए कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन को सरकार बनाने के वास्ते आमंत्रित करने के लिए संवैधानिक रूप से बाध्य हैं। सिब्बल ने कहा कि सरकार बनाने के लिए उन्हें आमंत्रित करने के लिए राज्यपाल के पास अन्य कोई विकल्प नहीं है।
सिब्बल ने कहा कि राज्यपाल कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन को आमंत्रित करने के लिए संवैधानिक रूप से बाध्य है। राज्यपाल के पास सरकार बनाने के लिए हमें आमंत्रित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इससे पूर्व जद (एस) और कांग्रेस नेताओं ने बेंगलुरू में राज्यपाल से मुलाकात की थी तथा 117 विधायकों के समर्थन की सूची सौंपी थी और उनसे सरकार गठन के लिए उनके दावे पर विचार करने का आग्रह किया था।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कल घोषित परिणामों में भाजपा 104 सीटों पर जीत दर्ज करके सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी जबकि कांग्रेस को 78 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। जद(एस) को 37 सीटें मिली हैं।