सिग्नेचर ग्लोबल ने अनोखे अंदाज़ में मनाया मदर्स डे, रैंप पर किया कैटवॉक

asiakhabar.com | May 13, 2023 | 5:43 pm IST

नई दिल्ली।प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने 13 मई शनिवार को गुरुग्राम के वी-क्लब में मदर्स डे मनाया। अन कंडीशनल लव के उत्सव के रूप में 100 से अधिक महिला कर्मचारियों के लिए फिटनेस, स्किल डेवलपमेंट और फैशन की थीम रखी, जिसे सीखने, सशक्तिकरण और पहचान के दिन के रूप में मनाया गया। सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया के टॉप मैनेजमेंट ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और डायरेक्टर्स ने सभी कर्मचारियों को इस मौके पर बधाई दी।
कार्यक्रम का आयोजन सिग्नेचर ग्लोबल की टीम ने मिसेज इंडिया लिगेसी के साथ एक प्रसिद्ध नेशनल पेजेंट ब्रांड के रूप में किया था। मदर्स डे समारोह में विशेष कार्यक्रम भी हुए, जहां उत्साही महिलाओं ने प्रसिद्ध फिटनेस विशेषज्ञ और नृत्य कोरियोग्राफर द्वारा ज़ुम्बा सत्र में भाग लिया, उसके बाद एक फेमस कोच द्वारा सॉफ्ट स्किल और कॉर्पोरेट शिष्टाचार सेशन आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य महिला कर्मचारियों की प्रोफेशनल और पर्सनल इमेज को बढ़ाने में मदद करना था। प्रतिभागियों ने रैम्प वॉक और बॉडी पोस्चर का भी प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिससे उन्हें अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में आत्मविश्वास और शिष्टता का संचार करने में मदद मिलेगी।
समापन एक रोमांचक रैंप वॉक प्रतियोगिता के साथ हुआ, जिसमें प्रमुख रैंप वॉक कोच निर्णायक बने। जिसमें महिला कर्मचारियों ने रैंप पर अपने मॉडलिंग कौशल और सौंदर्य का प्रदर्शन किया। रैंप वॉक प्रतियोगिता में कुल 6 विजेताओं का चयन किया गया। इन विजेताओं को मिसेज इंडिया लिगेसी के प्रतिष्ठित मंच पर ‘सिग्नेचर ग्लोबल की महिला राजदूत’ के रूप में रैंप वॉक करने का मौका मिलता है। यह विजेताओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान थी और महिलाओं को प्रसिद्धि दिलाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता की गारंटी थी।
सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के फाउंडर और चेयरमैन श्री प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी हमने हमारी टीम का हिस्सा रहीं कामकाजी माताओं का सम्मान और सराहना करने के लिए मदर्स डे मनाया। हम समावेशिता में विश्वास करते हैं और उन माताओं के योगदान को स्वीकार करते हैं जो अपने काम और घरेलू जीवन को निर्बाध रूप से संतुलित करती हैं। यह कार्यक्रम इन अद्भुत महिलाओं के प्रति हमारी कृतज्ञता और प्रशंसा दिखाने के लिए हमारी ओर से एक छोटा सा प्रयास था।”
सिग्नेचर ग्लोबल का मदर्स डे समारोह कामकाजी माताओं के लिए एक सराहनीय पहल थी, जो कंपनी के कार्यशैली का एक अभिन्न हिस्सा हैं। यह उत्सव एक शानदार सफलता और प्रतिभागियों ने इस तरह के एक अद्भुत कार्यक्रम के आयोजन के लिए सिग्नेचर ग्लोबल के प्रति अपनी प्रशंसा और आभार व्यक्त किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *