सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में घुड़सवार दल करेगा प्रधानमंत्री की अगवानी

asiakhabar.com | October 19, 2023 | 6:11 pm IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे तो एक घुड़सवार दल उनकी अगवानी करेगा और स्कूल में उनके स्वागत में एक बैंड प्रस्तुति देगा। स्कूल के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री इस मौके पर स्कूल की इतने वर्षों की यात्रा के विभिन्न पहलुओं को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और 5,000 से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे।
स्कूल के शासी मंडल के अध्यक्ष और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे।
स्कूल के अधिकारियों के अनुसार मोदी उस दिन शाम 4.30 बजे के आसपास ग्वालियर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से एक हेलीकॉप्टर से स्कूल के लिए प्रस्थान करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि एक घुड़सवार दल उनकी अगवानी करेगा और स्कूल में उनके स्वागत में एक बैंड प्रस्तुति देगा।
सिंधिया स्कूल की उप प्राचार्य स्मिता चतुर्वेदी ने कहा, ‘हमारे ब्रास बैंड को पिछले 20 साल से गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ (अब कर्तव्य पथ) पर मार्च में शामिल होने का गौरव प्राप्त है। यह बैंड प्रधानमंत्री का स्वागत करेगा। यह बैंड उनके सामने दूसरी बार प्रस्तुति देगा। उसने इस साल राष्ट्रीय समर संग्रहालय में भी प्रस्तुति दी थी।”
उप प्राचार्य ने बताया कि स्कूल के निदेशक मंडल और अन्य गणमान्य लोगों से मिलकर प्रधानमंत्री एक प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे जिसमें स्कूल के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया जाएगा।
मोदी इस मौके पर बहुउद्देश्यीय अत्याधुनिक खेल परिसर के 3डी मॉडल का उद्घाटन करेंगे।
अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया के स्वागत भाषण के बाद मोदी 5,000 से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे जिनमें छात्र, पूर्व छात्र और अन्य गणमान्य शामिल होंगे। वह शाम करीब 6:30 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
समारोह में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई सी पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी शामिल होंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *