सांसदों की विदाई में आजाद ने नरेश अग्रवाल पर कसा तंज, कहा- ऐसे सूरज, ईधर डूबे तो उधर निकले

asiakhabar.com | March 28, 2018 | 5:33 pm IST
View Details

नई दिल्ली। राज्यसभा से 40 सांसद रिटायर हो रहे हैं और इसे लेकर सदन में सभी दलों के नेता अपनी बात रख रहे हैं। इस दौरान सदन में बोलते हुए गुलाम नबी आजाद ने बातों-बातों में नरेश अग्रवाल पर तंज कसा। आजाद ने अपने संबोधन के दौरान नरेश अग्रवाल का जिक्र करते हुए कहा कि ‘नरेश अग्रवाल जी एक ऐसे सूरज हैं जो ईधर डूबे तो उधर निकले। मुझे यकीन है जिस पार्टी में वो गए हैं वो उनकी क्षमता का पूरा उपयोग करेगी।’

बता दें कि नरेश अग्रवाल भी उन 40 सांसदों में शामिल हैं जो राज्यसभा से रिटायर हो रहे हैं। सपा से राज्यसभा का टिकट ना मिलने से नाराज नरेश अग्रवाल ने हाल ही में भाजपा का दामन थाम लिया था। हालांकि, नरेश अग्रवाल अपने बयानों के चलते विवादों में रहते हैं और भाजपा में आने के बाद भी उन्होंने जया बच्चन को लेकर ऐसा बयान दे दिया था जिसके बाद विवाद शुरू हो गया था।

राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि मेरा पूरा जीवन संघर्ष में बीता और कभी हार नहीं मानी। हमेशा जनता का साथ मिलता रहा और मैं कटु बोलता हूं इसलिए सभी सांसदों से माफी मांगता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि मैंने कई बार पीएम मोदी और अमित शाह के लिए कटु शब्द कहे हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मुझे स्वीकार किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *