नई दिल्ली :रविवार का दिन हो और उसपर भी बच्चों के स्कूल की छुट्टियाँ का भी फ़न चल रहा हो तो कहना ही क्या। इसी प्रयास में टीम स्पर्श वंदन की तरह से सनराइज ग्रीन्स सोसायटी के रेज़िडेंट्स एवं एओए की टीम के सहयोग से संडे के दिन सोसायटी पार्क प्रांगण में “संडे के दिन फ़न डे “ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों की ड्राइंग प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। जिसमे दर्जनों बच्चों की भागीदारी के साथ साथ बच्चों रेज़िडेंट्स ने सभी का उत्साह वर्धन भी किया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी इमेजिनेशन के रंग जब ड्राइंग शीट पर उकेरे तो लगा सच में असमान के तारे ज़मीन पर उतर आएँ वाला नज़ारा था।
कार्यक्रम का एक और आकर्षण था अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योगा इंस्ट्रक्टर और सनराइज निवासी पूजा गुप्ता द्वारा बच्चों को गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ करवाया गया “फ़न योगा “ जिसका बच्चों ने बहुत आनंद उठाया।
कार्यक्रम में विजयी और सांत्वना पुरस्कार का फ़ैसला और वितरण सीनियर सिटीजन की गठित की गई ज्यूरी द्वारा संपन्न करवाया गया। सनराइज ग्रीन के सचिव श्री सुचित सिंघल जी ने आयोजन समिति के श्री अरविन्द सिंह (उत्तर प्रदेश अध्यक्ष उजागर फ़ाउंडेशन) एवम जूरी मेंबर श्री प्रेम सिदाना, श्री राम कुमार शर्मा, श्रीमती मिनाक्षी वर्मा, श्रीमती कल्पना और डॉ SP सिंह का हार्दिक अभिननंदन और धन्यवाद दिया और साथ ही बाल कल्याण और बाल सुरक्षा के कार्यक्रम करवाते रहने का आश्वाशन दिया.