कोलकाता। लेनिन और पेरियार की मुर्तियां तोड़े जाने के बाद पश्चिम बंगाल में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। इसके बाद भाजपा ने जहां इसका कड़ा विरोध दर्ज करवाया है वहीं घटना को अंजाम देने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
घटना को लेकर पश्चिम बंगाल के मंत्री सोवनदेब चटोपाध्याय ने कहा है कि तोड़फोड़ की एक घटना का जवाब एसी ही दूसरी घटना को अंजाम देकर नहीं दिया जा सकता। हम दोनों घटनाओं की निंदा करते हैं। हमने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही प्रतिमा को भी ठीक किया जाएगा।
वहीं भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल के प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी देशभक्त थे और उन्होंने अपना जीवन देश के लिए न्योछावर किया। वो पश्चिम बंगाल के बेटे थे। जो दोषी हैं उन्हें गिरफ्तार कर मुख्यमंत्री ऐसे आरोपियों को सजा दें। हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं।
इस बीच अलग-अलग राज्यों में मूर्तियां तोड़े जाने पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि मैंने त्रिपुरा और तमिलनाडु में पार्टी यूनिट से बात की है और उन्होंने कहा है कि अगर पार्टी का कोई व्यक्ति इसमें शामिल पाया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।