शिमला मंदिर हादसा : मलबे से 11वें दिन एक और शव बरामद, दो अभी भी लापता

asiakhabar.com | August 24, 2023 | 5:59 pm IST

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के समरहिल कस्बे में भूस्खलन से ध्वस्त हुए शिव बावड़ी मंदिर में लापता लोगों की तलाश में जुटी रेस्क्यू टीमों ने गुरुवार को घटना के 11वें दिन एक शव बरामद किया। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व होमगार्ड की टीमों के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल के पास नाले में मलबे से एक शव निकाला गया।
प्रशासन के अनुसार बरामद किया गया शव ऐंदडी समरहिल निवासी नीरज ठाकुर (39) पुत्र शांति स्वरूप का है, जो कुल्लू जिला में एक होटल चलाता था। हादसे वाले दिन वह शिव बावड़ी मंदिर में जलाभिषेक करने आया था, तभी भूस्खलन ने पूरे मंदिर को ध्वस्त कर दिया। इस हादसे में अब तक मंदिर के पुजारी सहित 18 शव बरामद हुए हैं, जबकि एक शव की शिनाख्त नहीं हुई है। अभी भी दो लापता लोगों पवन शर्मा और उनकी आठ वर्षीय पोती की तलाश जारी है। राहत व बचाव कर्मी अब घटनास्थल से नीचे नाले में लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि शव मलबे में कई-कई फुट नीचे दबे मिल रहे हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन में तेज़ी लाने के लिए अंबाला से सेना का छोटा जेसीबी रोबोट को यहां पर मलबा हटाने के लिए लाया गया है। शिमला के एसपी संजय गांधी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में जुटे कर्मी बड़े साहस से काम कर रहे हैं। शवों को छह से सात फुट नीचे मलबे से निकाला जा रहा है। आज एक शव बरामद हुआ है। मिसिंग रिपोर्ट के अनुसार अभी भी मलबे में दो लोग लापता हैं।
इस दर्दनाक हादसे में एक परिवार के सात सदस्यों की मौत हुई है, इनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। परिवार की तीन पीढियां खत्म हो गईं। इस परिवार के दो सदस्यों के शव अभी भी बरामद नहीं हुए हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसर और बालूगंज स्कूल के एक शिक्षक की भी मौत हुई है।
समरहिल कस्बे का शिव बावड़ी मंदिर 14 अगस्त की सुबह करीब सवा सात बजे भूस्खलन और बाढ़ की चपेट में आने से ध्वस्त हो गया था। भूस्खलन इतना ख़ौफ़नाक था कि मंदिर का नामो निशान ही मिट गया। मंदिर में मौजूद दो दर्जन से अधिक लोगों को बच निकलने का समय तक नहीं मिला। इस भयानक हादसे में संतोष (58) पत्नी पवन, अमन (34) पुत्र पवन, शेयशा (4) पुत्री अमन, सुयशा (2) पुत्री अमन, किरण (55) पत्नी प्रदीप, संजय ठाकुर (48) पुत्र मोहन सिंह, अमित ठाकुर (48), हरीश कुमार (43), अर्चना (32) पत्नी अमन, मानसी (40) पत्नी हरीश, रेखा (56) पत्नी पी एल शर्मा, मंदिर के पुजारी राजेश सुमन (50), पीएल शर्मा (59), ईश शर्मा (28), शंकर नेगी (61) और नीरज ठाकुर (39) की मौत हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *